Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बारिश में टूटा मकान, चचेरे भाई-बहन की मलबे में दबकर मौत


🟥 ग्वालियर | 

गेंडे वाली सड़क इलाके की घटना, मृतकों में 35 वर्षीय रितेश गुर्जर और 17 साल की बहन

🔸 जनकगंज थाना क्षेत्र के गेंडे वाली सड़क पर मंगलवार को भारी बारिश के दौरान एक पुराने मकान का छज्जा गिर गया।
🔸 हादसे में मकान के भीतर मौजूद चचेरे भाई-बहन की मौके पर ही मौत हो गई। दोनों मलबे में बुरी तरह दब गए थे।


🔸 मृतकों की पहचान रितेश गुर्जर (35) और उसकी बहन (उम्र करीब 17 वर्ष) के रूप में हुई है।
🔸 स्थानीय लोगों ने जब मलबा गिरते देखा तो तुरंत पुलिस और प्रशासन को सूचना दी। राहत कार्य शुरू होने तक दोनों की सांसें थम चुकी थीं।


🔶 जर्जर मकानों में रह रहे लोगों पर मंडरा रहा खतरा

निगम ने घोषित किए कई कंडम मकान, लेकिन रहने का दूसरा आसरा नहीं

🔹 ग्वालियर अंचल में इस बार मानसून ने कई सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।
🔹 लगातार रुक-रुककर हो रही तेज बारिश की वजह से जर्जर मकानों की दीवारें और छज्जे गिरने लगे हैं।

🔹 नगर निगम प्रशासन ने पहले ही कई पुराने भवनों को कंडम घोषित कर रखा है।
🔹 बावजूद इसके, गरीब परिवारों के पास दूसरा कोई ठिकाना नहीं है, जिससे लोग जान जोखिम में डालकर उन्हीं मकानों में रह रहे हैं।

🔹 हादसे के बाद गेंडे वाली सड़क इलाके में मातम पसरा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से तत्काल पुनर्वास की मांग की है।


📲 जुड़िए The Xpose Express के साथ

🔗 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम: https://instagram.com/thexposeexpress

हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |