ऊर्जा मंत्री के क्षेत्र में लोग बोले – "मर रहे हैं, कोई सुन नहीं रहा!"
▪️ ग्वालियर में मूसलाधार बारिश के बाद हालात बद से बदतर
▪️ सड़कें टूटी, नलों से गंदा पानी, रात में अंधेरा
▪️ लोग पीने के पानी से हो रहे बीमार
▪️ अकबरपुर पहाड़ी के बाशिंदों का फूटा गुस्सा
"ये ऊर्जा मंत्री का क्षेत्र है – लेकिन यहां अंधेरा ही अंधेरा है"
💥 कांग्रेस के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने नगर निगम का किया घेराव
▪️ नगर निगम मुख्यालय पर जबरदस्त हंगामा
▪️ जमकर लगे नारे – “निकम्मी नगर निगम हाय-हाय!”
▪️ अधिकारियों पर लगाया अनदेखी का आरोप
▪️ गंदे पानी, सीवर उफान और बिजली कटौती से परेशान लोग बोले – "अब और नहीं सहेंगे"
"ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बताने वालों – पहले लोगों का पानी तो देखो!"
🛑 प्रदर्शनकारियों को मिला सिर्फ आश्वासन – हल कब मिलेगा, कोई नहीं जानता
▪️ नगर निगम ने कहा – जल्द होगी कार्रवाई
▪️ लेकिन जनता ने कहा – "हम भरोसे नहीं, हल चाहते हैं"
🔗 फॉलो करें सच्ची और बेखौफ रिपोर्टिंग के लिए:
📸 Instagram: instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
📘 Facebook: facebook.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express
(अब सवाल सिर्फ उठेंगे नहीं, जवाब भी मांगे जाएंगे)