ग्वालियर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है।
14 साल की मासूम बेटी... और उसके अपने ही माता-पिता ने तांत्रिक के बहकावे में आकर उसकी हत्या कर दी।
जी हाँ... अंधविश्वास, तंत्र-मंत्र और झूठे टोने-टोटके की वजह से एक बच्ची की ज़िंदगी छिन गई।
इंदरगंज थाना क्षेत्र के खल्लासीपुरा में रहने वाले पाल परिवार की बच्ची बीमार थी... लेकिन इलाज के लिए डॉक्टर के पास ले जाने के बजाय उसे तांत्रिक के पास पहुँचा दिया गया।
👉 तांत्रिक ने कह दिया कि बच्ची पर भूत-प्रेत का साया है।
👉 और फिर शुरू हुआ झाड़-फूंक और पिटाई का सिलसिला।
👉 17 अगस्त की रात तक बच्ची को इतना मारा गया... कि उसकी मौत हो गई।
इसके बाद... माता-पिता शव को छुपाते हुए मुक्तिधाम ले गए। गुपचुप अंतिम संस्कार किया जाने वाला था।
लेकिन... एक अज्ञात कॉलर ने पुलिस को सूचना दी।
पुलिस पहुँची और अंतिम संस्कार रुकवाया।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ—
⚡ बच्ची की मौत सिर की चोट से हुई है।
⚡ शरीर पर कई चोटों के निशान भी मिले।
और अब पुलिस ने बच्ची के माता-पिता, तांत्रिक और उसके साथी को गिरफ्तार कर लिया है।
💥 सवाल यही है—
आज के इस दौर में भी लोग तांत्रिकों के चक्कर में क्यों पड़ते हैं?
👉 क्यों बीमार बच्ची को अस्पताल नहीं, बल्कि झाड़-फूंक के लिए ले जाया गया?
👉 क्यों अंधविश्वास के नाम पर एक मासूम की बलि चढ़ा दी गई?
यह सिर्फ एक बच्ची की मौत नहीं है... यह समाज के उन लोगों की सोच की मौत है... जो आज भी तंत्र-मंत्र और ढोंग को सच मान बैठते हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम वो दिखाते हैं... जो औरों से छुपाया जाता है। हम हैं — The Xpose Express