बाढ़ प्रभावित परिवारों से मिलेंगे, राहत कार्यों का लेंगे जायज़ा
🗓️ 20 अगस्त 2025, ग्वालियर/गुना/शिवपुरी/अशोकनगर
केंद्रीय संचार एवं उत्तर-पूर्वी क्षेत्र विकास मंत्री और गुना लोकसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया 21 अगस्त से अपने संसदीय क्षेत्र के 4 दिवसीय प्रवास पर आ रहे हैं। यह दौरा 21 से 24 अगस्त तक चलेगा।
इस दौरान सिंधिया गुना, शिवपुरी और अशोकनगर जिलों के बाढ़ प्रभावित गाँवों और क्षेत्रों का दौरा करेंगे, जहाँ हाल ही में अतिवृष्टि और बाढ़ ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है।
🚩 जनसमूह से सीधा संवाद
अपने प्रवास के दौरान सिंधिया आपदा प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण कर ग्रामीणों और किसानों से सीधे संवाद करेंगे। उनका कहना है —
“मैंने अपने संसदीय क्षेत्र को हमेशा परिवार माना है। यहाँ केवल नुकसान का आकलन नहीं, बल्कि हर किसान, हर परिवार और हर बच्चे की चिंता सुनना और उसे दूर करने का प्रयास करना ही मेरा उद्देश्य है।”
🌊 जिन गाँवों का दौरा करेंगे
👉 शिवपुरी जिला – लिलवाड़ा, संगेश्वर, लगदा, लालपुर, बांसखेड़ा
👉 चंदेरी (अशोकनगर) – अखाईघाट, साजापुर, पोरू खेड़ी, अमरोड़ खेड़ी
👉 अशोकनगर – बारखेड़ा जमाल, गोरा बहादुरपुर और आसपास के क्षेत्र
👉 गुना (24 अगस्त) – कोलारस का कोलारस गाँव, बमोरी का तुमादा व बाँधा गाँव, फतेहगढ़ गाँव
🔎 पहले भी कर चुके निरीक्षण
विदित हो कि सिंधिया पूर्व में भी प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव के साथ इन प्रभावित इलाक़ों का दौरा कर चुके हैं। उन्होंने किसानों और ग्रामीणों के लिए मुआवज़े की घोषणा सुनिश्चित कराने में सक्रिय भूमिका निभाई थी।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।