🎙️ भोपाल से बड़ी खबर
अर्चना तिवारी का रहस्यमयी गुमशुदगी मामला... अब पूरा राज़ खुल चुका है।
और इस खुलासे ने न सिर्फ़ पुलिस को… बल्कि परिवार को भी हिला कर रख दिया है।
👩🎓 छात्र राजनीति कर चुकी अर्चना तिवारी... वही अर्चना... जिसे लेकर हर तरफ़ तरह-तरह की कहानियाँ गढ़ी जा रही थीं...
असल में इस पूरे ड्रामे की मास्टरमाइंड... खुद अर्चना ही निकली।
परिवार ने कई रिश्ते दिखाए… लेकिन अर्चना को किसी से शादी मंज़ूर नहीं थी।
घर में हर बार झगड़ा होता... और इसी बीच अर्चना ने अपनी नई जिंदगी का ब्लूप्रिंट तैयार कर लिया।
🚉 ट्रेन यात्रा के दौरान इंदौर में अर्चना की मुलाकात हुई सारांश से... और यहीं से दोनों की दोस्ती शुरू हुई।
फिर क्या था— हरदा में बैठकर अर्चना और उसके दोस्तों ने बना डाला पूरा फुलप्रूफ प्लान।
इस प्लान में शामिल था एक और नाम— कैब ड्राइवर तेजिंदर।
तेजिंदर ही अर्चना को बार-बार बाहर लेकर जाता... और ट्रेन यात्रा के दौरान भी वही मौजूद था।
उसने ही अर्चना को दिए नए कपड़े… ताकि कोई पहचान न सके।
यहाँ तक कि सामान भी ट्रेन में छोड़ दिया गया... ताकि पुलिस और परिवार को लगे कि… अर्चना ट्रेन से गिर गई है।
लेकिन कहानी में मोड़ आया— जब तेजिंदर को दिल्ली पुलिस ने पुराने फ्रॉड केस में उठा लिया।
इधर अर्चना शुजालपुर में सारांश के साथ आराम से छुपी बैठी थी।
फिर मामला तूल पकड़ता देख… पहले हैदराबाद, और उसके बाद सीधा नेपाल के काठमांडू पहुँच गई।
🕵️♂️ पुलिस पूछताछ में सारांश ने राज़ खोल दिया।
और अर्चना ने भी कबूल किया कि— उसका किसी के साथ कोई लव अफेयर नहीं... वो सिर्फ़ अपने फैसले खुद लेना चाहती थी।
👉 इतना साफ़ हो गया कि— पुलिस आरक्षक राम तोमर का इस पूरी कहानी से कोई लेना-देना नहीं।
यानि... जिस गुमशुदगी को अब तक रहस्यमयी माना जा रहा था...
असल में वो अर्चना का खुद का लिखा हुआ ड्रामा था।
और आज शाम तक… अर्चना तिवारी को परिजनों को सौंप दिया जाएगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़े: instagram.com/thexposeexpress
✨ सच को उजागर करने का नाम ही है The Xpose Express — हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।