ग्वालियर।
कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने एक बार फिर ग्वालियर हाईकोर्ट परिसर में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापना को लेकर बड़ा बयान दिया है। बरैया का कहना है कि "सिर्फ राहुल गांधी ही यह ऐतिहासिक काम करा सकते हैं, कांग्रेस के अन्य नेताओं की इसमें कोई रुचि नहीं है।"
बरैया ने कहा कि अंबेडकर साहब के सच्चे अनुयायी लगातार इस प्रयास में लगे हुए हैं और राहुल गांधी भी इस मुहिम से जुड़े हैं। उन्होंने बताया कि कांग्रेस के प्रदेश नेतृत्व से उन्होंने ग्वालियर में राहुल गांधी की विशाल आमसभा आयोजित कराने की मांग की थी। उनका कहना है कि यदि राहुल गांधी लाखों लोगों की मौजूदगी में यह मांग उठाते तो इसका व्यापक असर होता, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
विधायक बरैया ने इस पूरे मुद्दे के पीछे भाजपा की भूमिका होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि भाजपा ही नहीं चाहती कि ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा लगे।
उन्होंने बी.एन. राव की भूमिका पर भी सवाल उठाए और कहा कि राव की भूमिका केवल एक आईएएस अधिकारी के रूप में थी, जिन्होंने ड्राफ्टिंग नोट्स तैयार किए थे। भारत के संवैधानिक दस्तावेजों में उनकी कोई बड़ी भूमिका नहीं रही।
बरैया ने आरोप लगाया कि कुछ लोग खुद को "वकील" कहकर अंबेडकर साहब का अपमान कर रहे हैं और गालियां तक दे रहे हैं। उन्होंने कहा – "विरोध करना ठीक है, लेकिन अंबेडकर साहब को गालियां देना अस्वीकार्य है।"
उन्होंने अंत में यह भी जोड़ा कि वह चाहते हैं कि राहुल गांधी इस मामले में सीधे हस्तक्षेप करें और ग्वालियर हाईकोर्ट में बाबा साहब की प्रतिमा स्थापना में अपनी निर्णायक भूमिका निभाएं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress

