कनाडिया थाना क्षेत्र की मिलन हाइट्स बिल्डिंग में वारदात, बेटे ने अपनी आंखों से देखा खून-खराबा, पुलिस ने आरोपी की तलाश तेज की
इंदौर |
शनिवार अलसुबह इंदौर के कनाडिया थाना क्षेत्र में खून से सनसनी फैल गई। मिलन हाइट्स बिल्डिंग में रहने वाले व्यापारी चिराग जैन, जो मूल रूप से ग्वालियर के रहने वाले थे, उनकी उनके ही पूर्व पार्टनर विवेक जैन ने चाकू से बेरहमी से हत्या कर दी।
वारदात के वक्त चिराग की पत्नी घर से बाहर थीं, लेकिन उनका बेटा घर पर मौजूद था। उसने अपनी आंखों से पिता पर होते ताबड़तोड़ वार देखे... और कातिल को पहचान लिया। यानी इस खून-खराबे का गवाह कोई और नहीं, बल्कि खुद पीड़ित का बेटा है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँची। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आरोपी की तलाश में टीमें गठित कर दी गईं। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं। शुरुआती जांच में सामने आया है कि पुराने व्यवसायिक विवाद और पार्टनरशिप टूटने की दुश्मनी ही इस हत्या की वजह बनी।
अब सवाल यही है कि –
👉 ग्वालियर का रहने वाला व्यापारी इंदौर में इस तरह घर के भीतर कत्ल कर दिया गया... तो आम नागरिक कितने सुरक्षित हैं?
👉 क्या हर विवाद का हल अब खून और कत्ल से ही निकलेगा?
👉 और पुलिस आरोपी को कब तक पकड़ पाएगी?
कनाडिया पुलिस का दावा है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।