ग्रेटर नोएडा।
दहेज की लालच ने एक और घर उजाड़ दिया।
पति 35 लाख रुपये की मांग कर रहा था।
मांग पूरी न होने पर पत्नी को आग के हवाले कर दिया गया।
दिल दहला देने वाली यह वारदात गुरुवार शाम करीब साढ़े पाँच बजे की है।
मृतका की बड़ी बहन कंचन ने पुलिस को दिए बयान में कहा कि उसकी बहन को शादी के बाद से ही दहेज को लेकर प्रताड़ित किया जा रहा था। पति विपिन और सास दया लगातार 35 लाख रुपये की मांग कर रहे थे। जब पैसे नहीं मिले तो दोनों ने मिलकर पेट्रोल छिड़का और बहू को जिंदा जला दिया।
इस सनसनीखेज वारदात का सबसे बड़ा सबूत खुद कंचन के मोबाइल में मौजूद है। कंचन ने पूरी घटना कैमरे में रिकॉर्ड कर ली। वहीं, मृतका का मासूम बेटा भी सच बोलने से नहीं डरा। उसने पुलिस को बताया – “मेरे पापा ने मम्मी को लाइटर से आग लगाई थी।”
एक तरफ बहन का बयान, दूसरी तरफ बेटे की गवाही... दोनों ने इस जघन्य अपराध की पोल खोल दी।
पुलिस ने पति और सास के खिलाफ हत्या और दहेज प्रताड़ना की धाराओं में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
दहेज की यह आग सिर्फ एक महिला को ही नहीं निगल गई, बल्कि पूरे समाज के लिए एक काला आईना बन गई है।
35 लाख रुपये की चाहत में इंसानियत का गला घोंट दिया गया।
🔗 फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो सच, जिसे सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।