रायसेन
मध्यप्रदेश की सियासत में एक बार फिर तीखे शब्दों का वार शुरू हो गया है। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने रायसेन में आयोजित कार्यक्रम के दौरान बीजेपी में गए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया और उनके समर्थक मंत्रियों पर सीधा हमला बोला।
पटवारी ने कहा कि—
👉 “ज्योतिरादित्य सिंधिया, जिन्हें कभी कांग्रेस का सबसे बड़ा नेता माना जाता था, आज वो सत्ता और पद के लिए कौड़ियों के दाम बिक गए। जिस शख्स को कांग्रेस ने इतना सम्मान दिया, वही अवसर आते ही अपनी पूरी राजनीति बीजेपी की झोली में डालकर चले गए।”
यहीं नहीं, पटवारी ने प्रदेश सरकार के मंत्री प्रभु राम चौधरी को भी कटघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि—
👉 “चौधरी जी ने जनता से वोट तो विकास और तरक्की के नाम पर लिए थे, लेकिन अब उनके पास न तो जनता की समस्याओं का हल है और न ही कोई विकास का विज़न। आज वो केवल भगवान के भजन गाने में ही व्यस्त हैं। और यह भी मत भूलिए कि वो भी कौड़ियों में बिक गए थे।”
कांग्रेस अध्यक्ष के इस बयान ने रायसेन की राजनीतिक सरगर्मी को और तेज कर दिया है। माना जा रहा है कि जैसे-जैसे चुनाव करीब आएंगे, इस तरह के बयान और भी ज्यादा सियासी हलचल पैदा करेंगे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो, जो औरों से छुपा लिया जाता है – The Xpose Express

