ग्वालियर।
डिजिटल इंडिया के दौर में जहां सरकार साइबर ठगी रोकने के लिए लगातार जागरूकता अभियान चला रही है, वहीं ठग नई-नई तरकीबों से लोगों को फंसा रहे हैं। ताजा मामला ग्वालियर के गोला का मंदिर थाना क्षेत्र से सामने आया है, जहां एक बुजुर्ग दंपति को फर्जी आरोपों में फंसाकर 22 दिन तक 'डिजिटल अरेस्ट' में रखा गया और इस दौरान उनसे 7 लाख रुपए की ठगी कर ली गई।
पीड़ित दंपति, दुग्ध संघ से रिटायर्ड टेक्नीशियन अवनीश चंद्र मदनावत और उनकी पत्नी, को कॉल कर खुद को दिल्ली क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताने वाले एक शख्स ने कहा कि उनके आधार कार्ड से दो सिम दिल्ली में जारी हुई हैं, जिनके जरिए 700 करोड़ रुपए के लेनदेन किए गए हैं। आरोपी ने दंपति को धमकाया कि ये मामला इनकम टैक्स की चोरी और मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़ा है, इसलिए अब उन्हें ‘डिजिटल अरेस्ट’ किया जाएगा।
वीडियो कॉल और फोन से रखा ‘कैद’ में
22 दिनों तक दंपति को घर के भीतर और बाहर वीडियो कॉल और मोबाइल कॉल पर नजरबंद रखा गया। जब दोनों घर में होते थे, तब वीडियो कॉल के ज़रिए निगरानी रखी जाती थी, और जब कोई एक बाहर जाता, तो फोन कॉल पर ‘अरेस्ट’ की एक्टिंग की जाती थी। मानसिक दबाव में आकर दंपति ने उनके कहने पर अपने खाते से RBI के नाम पर फिरोजाबाद स्थित खाते में सात लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए।
ठगों ने पहले ही जुटा ली थी जानकारी
साइबर अपराधियों ने पहले से पता लगा लिया था कि बुजुर्ग दंपति अकेले रहते हैं। इसी का फायदा उठाकर उन्होंने लगातार संपर्क में रहकर विश्वास जीतने की कोशिश की और डर का माहौल बना दिया। जब दंपति को ठगी का अहसास हुआ, तब उन्होंने ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया।
क्राइम ब्रांच ने शुरू की जांच, आरोपियों की तलाश जारी
मामले की गंभीरता को देखते हुए ग्वालियर क्राइम ब्रांच ने FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
एडिशनल एसपी क्राइम ब्रांच कृष्ण लालचंदानी ने बताया कि जिन खातों में पैसे भेजे गए हैं, उनकी बैंक डिटेल्स खंगाली जा रही हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जल्द ही आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
गौरतलब है कि ग्वालियर पुलिस इससे पहले भी डिजिटल अरेस्ट जैसे मामलों में कई आरोपियों को जेल भेज चुकी है। इस बार भी पुलिस ने ठगों को सलाखों के पीछे भेजने का दावा किया है।
📌 आप भी रहें सतर्क – अगर कोई खुद को पुलिस, सीबीआई या ईडी का अधिकारी बताकर फोन करे, तो तुरंत नजदीकी थाने में शिकायत करें। कोई भी जानकारी या बैंक डिटेल शेयर न करें।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express — सच्चाई का दूसरा नाम।