📍 ग्वालियर, 6 अगस्त 2025।
बाहरी सामग्री रहेगी प्रतिबंधित, जेल कैंटीन से मिलेगी राखी किट
रक्षाबंधन के पावन अवसर पर ग्वालियर की केंद्रीय जेल में निरुद्ध बंदियों से उनकी बहनों की प्रत्यक्ष मुलाकात कराई जाएगी। यह मुलाकात शनिवार, 9 अगस्त को निर्धारित समय सीमा के अंतर्गत होगी। जेल प्रशासन ने इसको लेकर विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए हैं।
जेल अधीक्षक से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 9 अगस्त को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बहनों के नाम दर्ज किए जाएंगे, जिनके आधार पर दोपहर 3 बजे से मुलाकात कराई जाएगी। निर्धारित समय के बाद आने वाली बहनों का नाम दर्ज नहीं किया जाएगा और न ही मुलाकात की अनुमति दी जाएगी।
❌ बाहरी सामग्री पूर्णत: प्रतिबंधित
मुलाकात के दौरान कोई भी बाहरी सामग्री जेल परिसर में लाने की अनुमति नहीं होगी। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि राखी, मिठाई, कुमकुम और अक्षत जैसी सामग्री केवल जेल कैंटीन से खरीदी जा सकेगी, जहां एक विशेष रक्षाबंधन किट निर्धारित शुल्क पर उपलब्ध कराई जाएगी।
🔒 CCTV निगरानी और सुरक्षा नियम
सभी बहनों को जेल परिसर में CCTV कैमरों की निगरानी में रखा जाएगा। साथ ही उन्हें सुरक्षा संबंधी दिशा-निर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।
मोबाइल फोन, मादक पदार्थ और अन्य प्रतिबंधित सामग्री लाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा।
नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी गई है।
जेल प्रशासन ने अपील की है कि बहनें समय पर पहुंचकर, नियमों का पालन करते हुए अपने भाईयों से राखी बांध सकें, ताकि यह पर्व सुरक्षा और स्नेह दोनों के वातावरण में मनाया जा सके।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सबसे छिपाते हैं। हम हैं – The Xpose Express