📍 विनयनगर सेक्टर-2, ग्वालियर
ग्वालियर में दिनदहाड़े सनसनीखेज लूट की वारदात सामने आई है। शराब कारोबारी विनोद शिवहरे के मुनीम से हथियारों की नोक पर 30 लाख रुपये लूट लिए गए।
🔴 कैसे हुई वारदात:
बताया जा रहा है कि कारोबारी के मुनीम आसाराम कुशवाहा 30 लाख रुपये लेकर एक्टिवा से बैंक की ओर निकले थे। तभी विनयनगर सेक्टर 2 कोटेश्वर मंदिर के पास बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने उन्हें रोक लिया और बंदूक दिखाकर बैग छीनकर फरार हो गए।
🔍 CCTV में कैद हुए लुटेरे:
घटना की सूचना मिलते ही SSP, DIG और IG अरविंद सक्सेना मौके पर भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे। आसपास के CCTV फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिनमें बदमाश कैद भी हुए हैं। पुलिस ने शहर में नाकेबंदी कर दी है और बदमाशों की तलाश जारी है।
🎙 IG अरविंद सक्सेना ने कहा:
"शहर में जगह-जगह नाकाबंदी की गई है, CCTV फुटेज से बदमाशों की पहचान की जा रही है। जल्दी ही लूट का खुलासा होगा। फरियादी अभी ज्यादा कुछ कहने की स्थिति में नहीं है।"
📌 क्या बोले चश्मदीद:
लूट के शिकार हुए मुनीम ने तुरंत पुलिस और शराब कारोबारी को घटना की जानकारी दी। पुलिस का कहना है कि सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express