मुरैना।
पुलिस विभाग में एक बार फिर से आत्महत्या की दर्दनाक खबर सामने आई है। मुरैना स्थित विशेष सशस्त्र बल (SAF) की पांचवीं वाहिनी के परिसर में पदस्थ एक आरक्षक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान डबरा निवासी रविंद्र शर्मा के रूप में हुई है, जो पिछले एक माह से बटालियन में प्रशिक्षण ले रहा था।
यह घटना बुधवार सुबह करीब 11 बजे सामने आई, जब जवान आरक्षक बैरक नंबर-1 में फंदे पर लटका मिला। बताया जा रहा है कि उसने तार में साफी लगाकर फांसी का फंदा बनाया और आत्महत्या कर ली।
घटना की जानकारी मिलते ही सिटी कोतवाली पुलिस और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लेब) की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी गई है। मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। पुलिस आत्महत्या के कारणों की गंभीरता से जांच कर रही है।
❗ एक महीने में तीसरी आत्महत्या
इस घटना ने मुरैना समेत पूरे पुलिस महकमे को झकझोर कर रख दिया है, क्योंकि बीते एक माह के भीतर यह तीसरी आत्महत्या की घटना है।
इससे पहले कैंसर पहाड़िया क्षेत्र में एक आर्मी जवान ने अपनी पत्नी के साथ सामूहिक आत्महत्या कर ली थी।
m=1https://www.thexposeexpress.com/2025/07/blog-post_25.html?m=1
वहीं, दतिया के एएसआई प्रमोद पावन ने कथित तौर पर अफसर की प्रताड़ना से परेशान होकर खुदकुशी की थी।
https://www.thexposeexpress.com/2025/07/blog-post_22.html?m=1
मुरैना की ताजा घटना के बाद पुलिस विभाग में मानसिक दबाव, प्रशिक्षण के तनाव और आंतरिक व्यवस्था पर फिर से सवाल उठने लगे हैं।
आरक्षक रविंद्र शर्मा के परिजनों को सूचना दे दी गई है और वे डबरा से मुरैना पहुंचने के लिए रवाना हो चुके हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो, जो सबसे छिपाया जाता है। हम हैं – The Xpose Express