📍 झुंझुनू
एक बकरी की जान गई... और जवाब में 25 कुत्तों को मौत के घाट उतार दिया गया।
राजस्थान के झुंझुनू जिले के कुमावास गांव से जो खबर सामने आई है, वो इंसान की प्रतिशोधी प्रवृत्ति और कानून की चुनौती दोनों पर सवाल खड़े करती है।
🧔🏻♂️ डूमरा गांव का रहने वाला युवक, जब उसकी बकरी की मौत कुत्तों के हमले में हो गई —
तो वो बदले की आग में इतना अंधा हो गया, कि उसने दो दिन तक गली-गली घूमकर 25 स्ट्रीट डॉग्स को गोली से उड़ाया।
💥 वीडियो में वह अपने दोस्त के साथ हाथ में बंदूक लिए नजर आता है, और कुत्तों को ढूंढकर चुन-चुनकर मारता है।
यह खौफनाक वीडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा।
👥 स्थानीय निवासियों ने पुलिस को शिकायत दी, जिसके बाद आरोपी युवक और उसके साथी पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया है।
❗ लेकिन बड़ा सवाल —
➡️ क्या एक बकरी की मौत का बदला 25 जानों से लिया जाना न्याय है?
➡️ क्या ऐसे सनकी व्यवहार के लिए सिर्फ पशु क्रूरता कानून काफी हैं?
➡️ क्या गांव-देहातों में इस तरह का निजी न्याय अब ट्रेंड बनता जा रहा है?
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़े रहें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express।
जहाँ खबरें मिलती हैं, बेबाक सवालों के साथ।