Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

52 लाख की ठगी करने वाला 09 साल से फरार कॉल सेंटर गैंग का मास्टरमाइंड आखिरकार पकड़ा गया।


राज्य साइबर पुलिस जोन ग्वालियर ने मास्टरमाइंड पिंटू कुमार सिंह (42) निवासी वैशाली, बिहार को प्रयागराज रेलवे स्टेशन से दबोचा।

🔹 पिंटू ने ठगी का खेल कॉल सेंटर बनाकर खेला था।
🔹 खुद को कभी रिलायंस टावर कंपनी का अफसर तो कभी इंश्योरेंस कंपनी का अधिकारी बताता।




🔹 ट्रूकॉलर पर नंबर बदलकर भरोसा जीतता और फिर लाखों की ठगी करता।
🔹 फर्जी दस्तावेज़ बनाकर नई पहचान लेता रहा, यहां तक कि साधु तक बन गया ताकि पुलिस पकड़ न पाए।

पुलिस जांच में सामने आया—
✔ आरोपी पहले बैंक का कर्मचारी रह चुका है, बैंकिंग सिस्टम की पूरी जानकारी थी।
✔ अलग–अलग राज्यों से फर्जी पहचान पत्र बनवाए, डॉक्यूमेंट टेम्परिंग में माहिर।
✔ टीम में बैंक कर्मी भी शामिल, 5 आरोपी पहले ही गिरफ्तार।
✔ बल्क में सिम कार्ड सप्लाई करने वाले दलालों से भी था कनेक्शन।
✔ ब्रीच डाटा से Gmail आईडी तक चोरी कर लेता था।

फरियादी शशांक स्वामी से रिलायंस टावर लगाने के नाम पर 52 लाख 24 हज़ार रुपए की ठगी की थी। मामला दर्ज हुआ—
अपराध क्रमांक 144/16, धाराएं 420, 467, 468, 471, 34, 120-B, 204 भादवि और 66-D आईटी एक्ट।

ADGP ए. साईं मनोहर के निर्देश पर,
SP साइबर ज़ोन ग्वालियर प्रणय नागवंशी के नेतृत्व में
और DSP संजीव नयन शर्मा के मार्गदर्शन में
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार नारोलिया और उनकी टीम ने आरोपी को दबोचा।

👉 पुलिस टीम ने तकनीकी ट्रैकिंग से आरोपी का लोकेशन पकड़ा।
👉 प्रयागराज स्टेशन पर RPF की मदद से गिरफ्तारी हुई।

गिरफ्तार आरोपी
पिंटू कुमार सिंह, पिता रामजी सिंह, निवासी जुरावनपुर करारी, वैशाली (बिहार)।

ऑपरेशन में अहम भूमिका
इंस्पेक्टर मुकेश कुमार नारोलिया,
उनि. हिमानी पाठक,
उनि. शैलेन्द्र राठौर,
प्र.आर. पवन शर्मा,
प्र.आर. विकास पांडे,
आरक्षक पुष्पेन्द्र यादव।

📌 9 साल से फरार, दिल्ली-एनसीआर में फैला जाल, अब ग्वालियर साइबर पुलिस की पकड़ में।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress

सच को सामने लाने वाली आवाज़ — The Xpose Express





Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |