ग्वालियर से एक प्रेरणादायक खबर
ग्वालियर शहर के मोती झील के पास स्थित समन्वय सेवा आश्रम में रविवार को सावन मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस सामाजिक कार्यक्रम का आयोजन मराठा सोशल ग्रुप द्वारा किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए।
इस मौके पर पूर्व मंत्री अनूप मिश्रा, विख्यात सर्जन डॉ. एस. एम. तिवारी और भाजपा पार्षद एवं समाज की जुझारू नेता अपर्णा पाटील मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहीं।
समारोह के दौरान पार्षद अपर्णा पाटील का सम्मान भी किया गया और उनसे जनहित एवं विकास कार्यों में और अधिक सक्रियता से काम करने की अपील की गई।
यह कार्यक्रम सिर्फ उत्सव तक सीमित नहीं था, बल्कि इसमें समाज के बच्चों को वेदों की शिक्षा और भारतीय संस्कृति से जोड़ने का भी विशेष प्रयास किया गया। बच्चों में सनातन धर्म के प्रति जागरूकता और परंपराओं के प्रचार-प्रसार की भावना जगाने पर जोर दिया गया।
समारोह में पहुंचे सभी लोगों के लिए प्रसाद स्वरूप भोज का भी आयोजन किया गया।
कार्यक्रम संयोजक बाल खांडे ने बताया कि मराठा समाज हर साल इस तरह के सामाजिक कार्यक्रम करता है, जिसका उद्देश्य समाज के बुद्धिजीवी वर्ग और स्वजातीय लोगों को एक मंच पर लाना है, ताकि व्यक्तिगत समस्याओं का सामूहिक समाधान खोजा जा सके।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं… हम हैं The Xpose Express!