ग्वालियर।
शहर के माधवगंज थाना परिसर में सोमवार को भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने जमकर धरना-प्रदर्शन किया। कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि पुलिसकर्मियों ने दो दलित युवकों को थाने में बंद करके घंटों तक पीटा और जातिगत अपमान किया।
विवाद से शुरू हुआ मामला
जानकारी के मुताबिक गुढ़ा पर स्थित बौद्ध नगर में रहने वाले रोहन परिहार और आयुष राजोरिया का किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। मामले की शिकायत दोनों पक्षों ने पुलिस तक पहुंचाई, लेकिन माधवगंज पुलिस ने सिर्फ एक पक्ष के खिलाफ कार्रवाई कर दी। पीड़ितों का आरोप है कि जब उन्होंने अपनी फरियाद रखी तो उल्टे उन्हें ही थाने के कमरे में बंद करके बुरी तरह मारा-पीटा गया।
भीम आर्मी का प्रदर्शन
घटना से नाराज़ भीम आर्मी के कार्यकर्ता रुपेश कैन के नेतृत्व में थाना परिसर पहुंचे और धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों का कहना है कि पुलिसकर्मी राजेंद्र सिकरवार, विद्या चरण उपाध्याय और संतोष राजावत ने युवकों के साथ अमानवीय व्यवहार किया और जातिगत गालियां तक दीं।
कार्रवाई की मांग
भीम आर्मी ने आरोपित पुलिसकर्मियों की तत्काल बर्खास्तगी की मांग की है। कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी है कि अगर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन को और बड़ा रूप दिया जाएगा।
बढ़ता दलित उत्पीड़न
भीम आर्मी का कहना है कि शहर में दलित उत्पीड़न की घटनाएं लगातार बढ़ रही हैं और जब पुलिस ही दोषियों की भूमिका में होगी, तो आम जनता को न्याय कैसे मिलेगा। इस घटना ने पूरे शहर में आक्रोश का माहौल पैदा कर दिया है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
✨ हम उजागर करते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।
क्या आप चाहेंगे कि मैं इसके लिए YouTube डिस्क्रिप्शन + हैशटैग भी पोर्टल स्टाइल में बना दूँ, ताकि यह सीधे चैनल पर इस्तेमाल हो सके?