दिल्ली से गिरफ्तार चोर ग्वालियर में पुलिस को चकमा देकर फरार, हाईवे के ढाबे पर बैठी रही पुलिस टीम
📍 ग्वालियर | 1 अगस्त 2025
छत्तीसगढ़ की मुंगेली पुलिस को उस वक्त भारी फजीहत का सामना करना पड़ा जब एक गिरफ्तार बदमाश उनके सामने से फरार हो गया। घटना ग्वालियर के मुरार थाना क्षेत्र के बड़ागांव हाईवे की है, जहां ढाबे पर खाना खाते वक्त आरोपी पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
🟥 दिल्ली से की गई थी गिरफ्तारी
जानकारी के मुताबिक, आरोपी संदीप महिलांगे निवासी सिंगारपुर, थाना भाटापारा देहात, जिला बलौदा बाजार (छत्तीसगढ़) को चोरी के एक मामले में दिल्ली से गिरफ्तार किया गया था। मुंगेली सिटी कोतवाली की पुलिस टीम आरोपी को लेकर सड़क मार्ग से वापस छत्तीसगढ़ ले जा रही थी।
🟥 ढाबे पर खाना खाते वक्त हुआ फरार
रास्ते में देर रात पुलिस टीम ने ग्वालियर के बड़ागांव हाईवे स्थित एक ढाबे पर रुककर खाना खाने का निर्णय लिया। पुलिसकर्मी ढाबे पर आरोपी को साथ लेकर खाना खाने बैठे, लेकिन इसी दौरान उनकी निगरानी में चूक हो गई। जैसे ही पुलिसकर्मियों का ध्यान भटका, आरोपी मौका देखकर वहां से भाग निकला।
🟥 हड़बड़ा गई पुलिस, रातभर तलाश जारी
आरोपी के फरार होते ही पुलिस टीम के होश उड़ गए। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना मुरार थाना पुलिस को दी। इसके बाद मुरार और मुंगेली पुलिस की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च अभियान चलाया, लेकिन देर रात तक आरोपी का कोई सुराग नहीं मिल सका।
🟥 मुरार थाने में दर्ज हुई शिकायत
फरारी की घटना के बाद मुंगेली पुलिस ने मुरार थाने में शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया है और उसकी तलाश जारी है। मामले में पुलिस की लापरवाही भी सवालों के घेरे में आ गई है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express – आपकी आँखें, आपकी आवाज़।