ग्वालियर — शहर के जनकगंज थाना क्षेत्र के गोल पहाड़िया इलाके में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने दोस्ती और भरोसे दोनों को तार-तार कर दिया।
30 साल की एक विवाहिता को, उसके ही पति के दोस्त अरविंद जाटव ने पिछले डेढ़ साल से अपनी हवस का शिकार बनाया।
जनवरी 2024 में शुरू हुआ ये गंदा खेल, ब्लैकमेल और धमकी के सहारे चलता रहा। आरोपी ने महिला के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए, और इन्हीं को हथियार बनाकर उसकी जिंदगी को डर और मजबूरी के अंधेरे में कैद कर दिया।
जब महिला की हिम्मत जवाब दे गई, तो उसने पति को सब सच बता दिया। दोनों थाने पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई।
पुलिस ने दुष्कर्म, धमकी और आईटी एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। दरिंदा अरविंद फिलहाल फरार है, लेकिन पुलिस दावा कर रही है कि बहुत जल्द वो सलाखों के पीछे होगा।
🔗 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 इंस्टाग्राम: https://instagram.com/thexposeexpress