नई दिल्ली/जबलपुर/भोपाल — भारत के डिजिटल भविष्य की दिशा तय करने वाला बड़ा कदम आज नई दिल्ली में उठाया गया। केंद्रीय संचार एवं पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगुवाई में BSNL और चार वैश्विक तकनीकी दिग्गज — एरिक्सन, क्वालकॉम टेक्नोलॉजी, सिस्को और नोकिया के बीच ऐतिहासिक एमओयू पर हस्ताक्षर हुए।
यह समझौता भारत के युवाओं को 5G, AI/ML, नेटवर्किंग, 6G और क्वांटम टेक्नोलॉजी जैसे अत्याधुनिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देगा। सभी ट्रेनिंग मध्यप्रदेश के जबलपुर स्थित BRBRAITT (भारत रत्न भीमराव अंबेडकर इंस्टीट्यूट ऑफ टेलीकॉम ट्रेनिंग) में आयोजित होंगी, जिससे जबलपुर देश का प्रमुख टेक-स्किलिंग हब बनकर उभरेगा।
---
युवाओं के लिए सुनहरा मौका
सिंधिया ने कहा कि बदलती डिजिटल अर्थव्यवस्था में युवाओं के लिए उन्नत तकनीकी प्रशिक्षण अत्यंत आवश्यक है। यह साझेदारी न केवल भारत को वैश्विक डिजिटल क्रांति की अग्रिम पंक्ति में ले जाएगी, बल्कि युवाओं को रोजगार और उद्यमिता के नए अवसर भी देगी।
---
मध्यप्रदेश को सीधा फायदा
इस पहल से मध्यप्रदेश के युवाओं को देश-विदेश की शीर्ष टेक कंपनियों में काम करने का मौका मिलेगा। भागीदार कंपनियों ने आश्वासन दिया कि प्रशिक्षण में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सीधे रोजगार का अवसर दिया जाएगा।
---
सिंधिया ने बताए पांच बड़े एजेंडे
1. उच्चस्तरीय तकनीकी पाठ्यक्रम — वर्टिकल ट्रेनिंग और हॉरिजॉन्टल स्किल मॉड्यूल
2. प्रतिभाशाली छात्रों की नियुक्ति — HR को बौद्धिक संपदा के बराबर मान्यता
3. कंपनी वेबसाइट पर नाम दर्ज — प्रशिक्षित टैलेंट को वैश्विक पहचान
4. अकादमिक पहुँच का विस्तार — देशभर के कॉलेजों में सक्रिय भागीदारी
5. उन्नत प्रयोगशालाओं की स्थापना — 6G, IoT, ML और क्वांटम रिसर्च को बढ़ावा
---
📍 स्थान: BRBRAITT, जबलपुर
🤝 भागीदार कंपनियां: BSNL, एरिक्सन, क्वालकॉम, सिस्को, नोकिया
🎯 फोकस टेक्नोलॉजी: 5G, AI/ML, नेटवर्किंग, 6G, क्वांटम
---
🔗 फेसबुक: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 इंस्टाग्राम: https://instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express, इस बार लेकर आया है जबलपुर से डिजिटल क्रांति की गूंज!