Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

इंदौर से लापता हुई लॉ स्टूडेंट… ग्वालियर में सुराग नहीं, आरक्षक हिरासत में भी खामोश!

ग्वालियर।
कानून की पढ़ाई कर रही अर्चना तिवारी का रहस्य गहराता जा रहा है। इंदौर से लापता हुई यह छात्रा, जो सिविल जज बनने का सपना देख रही थी, अब तक कहीं नहीं मिली है। लेकिन जिस आरक्षक ने उसे ग्वालियर बुलाने के लिए टिकट कराया था — राम सिंह तोमर, वह जीआरपी पुलिस की गिरफ्त में जरूर है।

👉 सवाल यही है कि अर्चना कहां है?
राम सिंह तोमर, जो ग्वालियर जिले के भंवरपुरा थाने में पदस्थ है, लगातार पुलिस को गुमराह कर रहा है। वह लड़की से किसी भी तरह के संबंध से साफ इनकार कर रहा है। मगर पुलिस के पास सबूत हैं कि उसकी अर्चना से लगातार बातचीत होती रही थी।


📌 घटना की टाइमलाइन

7 अगस्त को अर्चना रक्षाबंधन के लिए ट्रेन से निकली।

ट्रेन कटनी पहुंची, उसका बैग भी उसी सीट पर मिला।

लेकिन अर्चना… लापता!


अब जीआरपी पुलिस इंदौर से लेकर ग्वालियर तक उसकी तलाश में है।


इंदौर जीआरपी की एक टीम ग्वालियर पहुंच चुकी है और राम सिंह तोमर से घंटों पूछताछ कर रही है।
लेकिन अब तक… नतीजा शून्य।

👉 क्या यह महज गुमशुदगी है?
👉 या इसके पीछे कोई गहरी साजिश छिपी है?

पुलिस सीसीटीवी फुटेज और फोन रिकॉर्ड्स के सहारे राम सिंह के बयानों की जांच कर रही है। मगर फिलहाल, गुत्थी जस की तस है।

अर्चना का सपना अधूरा रह गया… और उसके घरवालों की आंखें दरवाजे पर टिकी हैं — वह लौटेगी या नहीं?


---

🔗 फेसबुक पेज: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram: instagram.com/thexposeexpress

✨ सवाल वही उठाएंगे, जो सब दबाते हैं। हम हैं The Xpose Express।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |