Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

बीएसपी को ग्वालियर में बड़ा झटका – राय सिंह बौद्ध एडवोकेट ने दिया इस्तीफा

 



 ग्वालियर से बड़ी खबर

ग्वालियर।
हाशिये पर चल रही बहुजन समाज पार्टी (BSP) को ग्वालियर से एक और बड़ा झटका लगा है। यहां संभागीय जोन प्रभारी राय सिंह बौद्ध एडवोकेट ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने अपना इस्तीफा राज्यसभा सांसद एवं नेशनल कोऑर्डिनेटर रामजी गौतम, केंद्रीय प्रभारी सीपी सिंह और प्रदेश प्रभारी दिलीप बौद्ध को भेज दिया है।


इस्तीफे की वजह

राय सिंह बौद्ध ने कहा—

  • वे पिछले 15 सालों से पार्टी के लिए मेहनत कर रहे थे।
  • पार्टी जिन आदर्शों को लेकर खड़ी हुई थी, यानी डॉ. भीमराव अंबेडकर, कांशीराम और बहुजन महापुरुषों की विचारधारा, उससे आज पार्टी भटक चुकी है।
  • हाईकोर्ट की ग्वालियर खंडपीठ परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने का आदेश तत्कालीन मुख्य न्यायाधीश ने दिया था, लेकिन पार्टी ने कोई पहल नहीं की।
  • भाजपा और आरएसएस से जुड़े वकीलों द्वारा इस मुद्दे पर विवाद खड़ा किया गया और बहुजन समाज के वकीलों का विरोध किया गया।
  • शिकायत करने पर भी पुलिस द्वारा क्रॉस एफआईआर दर्ज की जाती रही, जिससे बहुजन समाज के लोगों पर दबाव बनाया गया।

राय सिंह बौद्ध का दर्द

उन्होंने कहा कि—

“मनुवादी ताकतें लगातार बाबा साहब के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो बना रही हैं और उन्हें गलत तरीके से पेश कर रही हैं। इतने गंभीर मामले में भी बीएसपी का प्रदेश और केंद्रीय नेतृत्व चुप रहा। न आंदोलन हुआ और न ही कोई बयान आया। इसी वजह से मुझे पार्टी छोड़ने का फैसला लेना पड़ा।”


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress

✨ हम उजागर करते हैं वो, जिसे दूसरे छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express


👉 क्या मैं इसका थंबनेल कैप्शन + यूट्यूब हेडिंग और डिस्क्रिप्शन भी आपके लिए बना दूँ?

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |