Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

गूगल से निकले, अब प्रो पंजा लीग में शेर-ए-लुधियाना के हीरो बने हरीश कुमार

 

ग्वालियर/अहमदाबाद, अगस्त 2025
“गूगल और मेहनत मेरे पहले कोच थे” – ये कहना है भारत के नामी पैरा आर्म रेसलर वर्मा हरीश कुमार का, जिन्होंने प्रो पंजा लीग सीज़न-2 में शेर-ए-लुधियाना टीम से जुड़कर सबका ध्यान खींच लिया है।

दोनों मुकाबलों में लगातार जीत दर्ज कर हरीश ने अपने नाम को सार्थक कर दिया है – “शेर जैसा”



🌟 17 की उम्र में शुरुआत, गूगल बना गुरु

साल 2000 के शुरुआती दौर में जब भारत में आर्म रेसलिंग का नाम तक नहीं था, तब गुजरात के हरीश ने महज़ 17 साल की उम्र में इस खेल को अपनाया।
👉 न कोच, न ट्रेनिंग सिस्टम... सिर्फ इंटरनेट की मदद और परिवार का साथ।


🏆 मेडल्स की बरसात

  • 2015 वर्ल्ड चैंपियनशिप (COC पैरा कैटेगरी) : एक गोल्ड और एक सिल्वर
  • अब तक 8 नेशनल टाइटल्स
  • वर्ल्ड और एशियन चैंपियन का खिताब भी हरीश के नाम
  • आज अहमदाबाद नगर निगम में कार्यरत, लेकिन पहचान है – भारत के टॉप पैरा-एथलीट की

🎙️ हरीश बोले – “टीम नहीं, परिवार है”

हरीश का कहना है,
“शेर-ए-लुधियाना ने हमें मंच दिया है, जहाँ हम सिर्फ ताकत नहीं बल्कि अपनी कहानियाँ भी दिखा पा रहे हैं। यह टीम अब परिवार बन चुकी है।”


💪 कोच और लीग की तारीफ

  • हेड कोच यरकिन अलीमज़ानोव बोले – “हरीश वर्ल्ड-क्लास तकनीक और अनुशासन के आइकन हैं।”
  • प्रो पंजा लीग के फाउंडर प्रवीण दबास के विज़न को सलाम करते हुए हरीश ने कहा –
    “उन्होंने खिलाड़ियों को देखा, सुना और सम्मानित किया।”

🚀 लक्ष्य – इंटरनेशनल पंजा लीग

हरीश को भरोसा है कि प्रो पंजा लीग जल्द ही इंटरनेशनल लेवल पर जाएगी।
“वो दिन दूर नहीं जब ये लीग दुनियाभर के एथलीट्स के लिए क्रांति साबित होगी।”


✨ असली पहचान

👉 दिव्यांगता से नहीं, बल्कि संकल्प और जीत से परिभाषित – यही है हरीश कुमार की पहचान।
👉 भारत के लिए रोल मॉडल और शेर-ए-लुधियाना की असली शान।


🔗 फेसबुक: facebook.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम: instagram.com/thexposeexpress

🔥 The Xpose Express – खबर वो, जो सब छुपाते हैं 🔥


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |