ग्वालियर से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है।
प्यार करने वाले दो दिलों ने एक-दूसरे का हाथ थामकर सात जन्मों का वादा तो किया… लेकिन समाज की बेरहम सोच ने उस वादे को अधूरा छोड़ दिया।
ग्राम पंचायत हरसी की रहने वाली एक युवती ने अपने प्रेमी के साथ प्रेम विवाह किया।
लेकिन इस विवाह की कीमत इतनी भारी पड़ेगी, यह शायद दोनों ने सोचा भी नहीं था।
शादी के कुछ ही समय बाद लड़की के पिता, भाई और परिवारजन बुरी तरह बिफर पड़े।
गुस्से में आकर उन्होंने दामाद पर ही जानलेवा हमला कर दिया।
निर्दयता की हद तब पार हो गई जब प्रेमी को बेरहमी से पीट-पीटकर अधमरा कर दिया गया।
इलाज के दौरान युवक ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
खुशियों के सपने बुनने वाला यह दंपत्ति अब टूट चुका है—लड़की का सुहाग छिन गया और युवक की जिंदगी हमेशा के लिए खत्म हो गई।
युवती ने हिम्मत दिखाते हुए थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई।
उसकी रिपोर्ट पर पुलिस ने पिता सहित चार लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया है।
यह दर्दनाक घटना बैलगढ़ा थाना क्षेत्र की है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। The Xpose Express – सच को उजागर करने की हिम्मत।