ग्वालियर।
15 लाख रुपये की शादी… मगर दहेजलालचियों का पेट नहीं भरा। ग्वालियर के महाराजपुरा थाना क्षेत्र के दीनदयाल नगर में नवविवाहिता सोनाली शर्मा को ससुराल वालों ने दहेज के नाम पर अमानवीय यातनाएं दीं।
शादी के बाद लड़की से बुलेट मोटरसाइकिल की मांग की गई। जब मायके वालों ने मना किया तो सोनाली को गर्म चिमटे से शरीर पर दागा गया। इतना ही नहीं, हैवानियत यहीं नहीं रुकी… पति आदित्य शर्मा, सास अनीता शर्मा, ससुर राजेश शर्मा और ननद सपना ने मिलकर सोनाली को कोल्ड ड्रिंक में जहर पिलाया।
📌 19 जुलाई को ज़हर पिलाने के बाद सोनाली की हालत बिगड़ गई। उसने खुद अपनी मां को फोन करके पूरी घटना बताई। परिवार ने पहुंचकर उसे बिरला अस्पताल में भर्ती कराया। हालत में सुधार न होने पर दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल ले जाया गया, जहां सोनाली जिंदगी और मौत के बीच जूझ रही है।
🚨 घटना के बाद से सभी आरोपी ससुराल वाले फरार हैं। पुलिस ने आश्वासन दिया है कि जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
हम वो दिखाते हैं जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।

