ग्वालियर
ग्वालियर ज़िले में खाद और बीज की अघोषित किल्लत अब इस हद तक पहुँच गई है कि पुलिस थाने से खाद का वितरण किया जा रहा है। भितरवार सर्कल के करहिया थाना परिसर में सैकड़ों महिला-पुरुष किसान लंबी कतारों में खड़े नज़र आए। किसान एक-एक बोरी खाद के लिए घंटों इंतज़ार करते दिखे।
कांग्रेस ने इस पर कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि “अन्नदाता कोई अपराधी नहीं है, जिसे पुलिस थाने में लाइन में खड़ा होना पड़े।” पार्टी का कहना है कि भीषण गर्मी और उमस में किसान अपमानित महसूस कर रहे हैं और सरकार उनकी तकलीफ़ को नज़रअंदाज़ कर रही है।
कांग्रेस ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वह सड़कों पर उतरकर आंदोलन करेगी।
कांग्रेस की माँगें
1️⃣ 72 घंटे के भीतर अतिरिक्त खाद आवंटन – करहिया व आसपास की समितियों में तुरंत उपलब्धता सुनिश्चित की जाए।
2️⃣ “टोकन मिला = खाद मिली” गारंटी – सर्वर फेल होने की स्थिति में मैनुअल व्यवस्था लागू हो।
3️⃣ ब्लैक मार्केटिंग पर रोक – GPS-ट्रैकिंग और सार्वजनिक डैशबोर्ड के साथ पारदर्शी वितरण प्रणाली।
4️⃣ छोटे व सीमांत किसानों को प्राथमिकता – प्रति किसान सीमा का पालन और भीड़ कम करने के लिए टाइम-स्लॉट टोकन व्यवस्था।
5️⃣ हेल्पलाइन और डिजिटल अपडेट – किसान नज़दीकी स्टॉक व उपलब्धता की जानकारी तुरंत पा सकें।
6️⃣ सोशल ऑडिट 7 दिन में, दोषियों पर 30 दिन में कार्रवाई।
कांग्रेस का आरोप है कि सरकार की लापरवाही का खामियाज़ा सीधे किसान भुगत रहे हैं, जिन्हें अपने ही अधिकार के लिए थानों में खड़ा होना पड़ रहा है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़े: instagram.com/thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं – The Xpose Express

