शिवपुरी। नगर पालिका शिवपुरी में करोड़ों रुपए के गबन मामले में फरार चल रहे दो कर्मचारियों को पुलिस ने हिमाचल प्रदेश से गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 504/25 दर्ज हुआ था। इस मामले में नगर पालिका के उपयंत्री जितेन्द्र परिहार और सहायक यंत्री सतीश निगम पर आरोप है कि उन्होंने ठेकेदार अर्पित शर्मा के साथ मिलकर शासकीय राशि ₹16 लाख 13 हजार 906 रुपए का फर्जी भुगतान कर गबन किया। यह भुगतान निर्माण कार्य, मुरम, कत्तल और जीरो डस्ट जैसे मदों में फर्जी तरीके से किया गया था।
25 जुलाई को एसडीएम कार्यालय से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज किया। इसके बाद आरोपियों की तलाश में अलग-अलग पुलिस टीम बनाई गईं। जांच के दौरान सूचना मिली कि आरोपी हिमाचल प्रदेश में छिपे हुए हैं। इस पर पुलिस टीम ने दबिश देकर दोनों कर्मचारियों को हिरासत में लिया और शिवपुरी लाया गया।
पुलिस अधीक्षक शिवपुरी अमन सिंह राठौड़ ने इस मामले की गंभीरता को देखते हुए एसडीओपी कोलारस को विवेचना अधिकारी नियुक्त किया है। वहीं, ठेकेदार अर्पित शर्मा अब भी फरार है, जिसकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है।
फिलहाल दोनों आरोपियों से गबन की गई राशि के बारे में पूछताछ जारी है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम उजागर करते हैं वो जो औरों से छिपा होता है। हम हैं The Xpose Express।
