(ग्वालियर, 3 अगस्त 2025)
➡️ प्रातः बेला में ग्वालियर शहर के दो पाठशाला केंद्रों – विवेकानंद नीडम सेवार्थ पाठशाला केंद्र और लाल मल्टी राजीव आवास योजना केंद्र पर 140 बच्चों के बीच टेस्ट उपरांत पुरस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
🎙️ इस अवसर पर श्रीधर जी ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा –
> “आज जो पौधे हम बच्चों के सहयोग से लगा रहे हैं, वही आगे चलकर वटवृक्ष बनकर मां वसुंधरा को अपनी छाया, फल और सुगंध से लाभान्वित करेंगे। वृक्ष प्रकृति का अनुपम उपहार हैं – जो प्रदूषकों को समेटकर हमें प्राणवायु (ऑक्सीजन) लौटाते हैं। धरती के इस अलंकरण को संजोना हम सभी का दायित्व है।”
🌳 इसके पश्चात गणमान्य अतिथियों ने हरिशंकरपुरम एफ ब्लॉक स्थित गणेश पार्क में वृक्षारोपण किया।
👥 कॉलोनीवासियों ने स्वयं धन एकत्र कर पौधों की देखरेख का संकल्प लिया।
📍 गणेश पार्क, एफ ब्लॉक हरिशंकरपुरम को लेकर उल्लेखनीय है कि यह स्थान बीते 31 वर्षों से एक प्रख्यात आध्यात्मिक साधना केंद्र बन चुका है।
यहां प्रतिवर्ष 10 दिवसीय गणेश उत्सव अत्यंत श्रद्धा और उत्साह से मनाया जाता है, जिसमें भारतीय संस्कृति, कला और भक्ति का जीवंत मंचन होता है।
👨👩👧👦 कार्यक्रम में मौजूद प्रमुख व्यक्ति:
श्रीमती कामना दर
ओ. पी. दीक्षित (अध्यक्ष, सेवार्थ जन कल्याण समिति)
मेजर मनोज पांडे (सचिव)
मोहनलाल अहिरवार (कोषाध्यक्ष)
राकेश श्रीवास्तव, के. पी. कुशवाह, आशीष गुप्ता, डॉ. विनीत गुप्ता, इंजीनियर बुचके, चंद्रशेखर शर्मा सहित बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक एवं लगभग 200 बच्चे उपस्थित रहे।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📷 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
🌿 जहां हर हरियाली है खबर – वहीं है The Xpose Express!