डॉ. अशोक पट्सारिया और वृजेन्द्र सिंह जादौन को किया गया सम्मानित
📍 ग्वालियर, गालव सभागार, जीवाजी यूनिवर्सिटी
अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत, विश्व विद्यालय कार्य परिषद मंच द्वारा आयोजित
"परमवीर लोकदेवता जाहिरवीर गोगाजी देव महोत्सव" में इस बार आस्था के साथ सामाजिक समरसता का भी संगम देखने को मिला।
🌸 महोत्सव के अंतर्गत आयोजित सम्मान समारोह और संगोष्ठी में समाजसेवा और सामाजिक समरसता के लिए अग्रणी योगदान देने वाले
डॉ. अशोक पट्सारिया और वृजेन्द्र सिंह जादौन को मंच पर विशेष रूप से सम्मानित किया गया।
🎤 दोनों अतिथियों ने गोगादेव की लोकपरंपरा, सामाजिक न्याय और भाईचारे पर आधारित विचार रखे।
इस अवसर पर विभिन्न समाजसेवियों, युवाओं और शिक्षाविदों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
📌 आयोजक: अखिल भारतीय वाल्मीकि महापंचायत
📍 स्थान: गालव सभागार, जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर
🔗 हमसे जुड़े रहें:
📘 फेसबुक: facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम: instagram.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब: youtube.com/@thexposeexpress
💥 हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — हम हैं The Xpose Express