ग्वालियर से दर्दनाक हादसा
ग्वालियर ज़िले के आरोन थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां तालाब में नहाते समय दो किशोरियों की डूबने से मौत हो गई।
हादसा कैसे हुआ?
गांव में मोर छठ का धार्मिक कार्यक्रम संपन्न होने के बाद ग्रामीणों की भीड़ तालाब पर मौजूद थी। इसी दौरान गांव की दो किशोरियां – 15 वर्षीय ज्योति बंजारा और सपना बंजारा भी तालाब में नहाने के लिए उतर गईं।
लेकिन नहाते-नहाते दोनों गहरे पानी में चली गईं और किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। देखते ही देखते दोनों पानी में डूब गईं।
मौके पर मचा हड़कंप
घटना होते ही वहां मौजूद लोगों में चीख-पुकार मच गई। ग्रामीणों ने दोनों को बचाने की कोशिश की लेकिन तब तक देर हो चुकी थी।
सूचना मिलने पर आरोन पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को बाहर निकलवाया।
पुलिस जांच शुरू
फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना से पूरा गांव गमगीन माहौल में डूबा हुआ है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो हकीकत, जिसे बाकी छिपा जाते हैं। हम हैं The Xpose Express

