👉 ग्वालियर जीआरपी ने 25 अगस्त को रेलवे स्टेशन से अपहृत की गई तीन साल की मासूम बच्ची को सकुशल बरामद कर लिया है। बच्ची को उत्तर प्रदेश के कासगंज से छुड़ाया गया, जहां से एक महिला और एक युवक को गिरफ्तार किया गया है।
🎥 पूरी खबर
ग्वालियर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर-1 से तीन साल की राधा का अपहरण कर लिया गया था। दरअसल, मां को अचानक पेट दर्द होने पर वह बच्ची को ब्रिज पर बैठाकर शौचालय चली गई थी। इसी बीच महिला सोनमती लोधा और उसका साथी शिवा गोस्वामी मासूम को लेकर फरार हो गए।
🔹 घटना के बाद जीआरपी ने 2000 से ज्यादा CCTV फुटेज खंगाले और आरोपियों की पहचान कर उनके पोस्टर अलग-अलग स्टेशनों पर चिपकाए। लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं लग रहा था। तभी मुखबिर से खबर मिली कि मासूम कासगंज में है। टीम ने छापेमारी कर बच्ची को महिला के घर से बरामद कर लिया।
🔹 पूछताछ में महिला ने कबूल किया कि उसकी कोई संतान नहीं थी और बच्ची को उसने अपनी बेटी बनाने के इरादे से उठाया था। हालांकि जीआरपी ने इसे गंभीर अपराध मानते हुए महिला और उसके साथी पर अपहरण का केस दर्ज कर लिया है।
👉 बच्ची को सुरक्षित पाकर परिवार और पुलिस—दोनों ने राहत की सांस ली है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
सच दिखाने का हमारा वादा—The Xpose Express

