🔥 ग्वालियर बना सियासत का अखाड़ा! 🔥
ग्वालियर शहर की दुर्दशा पर नेताओं की ज़ुबानी जंग शुरू हो गई है।
ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने कैबिनेट बैठक में सीएम के सामने फटकार लगाते हुए कहा –
👉 “ग्वालियर की हालत नरक जैसी हो गई है… सड़कें टूटी, सफाई चौपट और स्ट्रीट लाइटें बंद पड़ी हैं।”
💥 बस फिर क्या था… बीजेपी नेता मुन्नालाल गोयल ने भी कलेक्टर पर तीर चला दिया –
👉 “कलेक्टर को फोटो खिंचवाने से फुर्सत नहीं… शहर की असलियत देखने का वक्त नहीं है।”
उधर कांग्रेस नेताओं ने तोमर को घेर लिया, तो बीजेपी अफसरों पर बरसने लगी।
कुल मिलाकर – जनता परेशान, अफसर बेपरवाह और नेता बस बयानबाज़ी में मशगूल।
अब बड़ा सवाल ⏩
क्या मुख्यमंत्री ग्वालियर को 100 करोड़ का स्पेशल पैकेज देंगे?
या फिर टूटी सड़कें, कचरे के ढेर और अंधेरी गलियां ऐसे ही सियासत की भेंट चढ़ती रहेंगी?
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
⚡ हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं।
हम हैं The Xpose Express! ⚡

