Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

"केदारपुर लैंडसाइड से परेशान शालूपुरा कॉलोनी, सात दिन में समाधान नहीं तो होगा धरना"

 ग्वालियर की शालूपुरा कॉलोनी के हालात बद से बदतर हो चुके हैं। केदारपुर लैंडसाइड से निकलने वाला पानी यहां के लोगों के लिए मुसीबत बन गया है। ढाई महीने से रास्ता बंद है और हालात इतने बिगड़ गए हैं कि अब ग्रामीणों ने चेतावनी दी है—सात दिन में समस्या का निराकरण नहीं हुआ तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।



शिवपुरी लिंक रोड स्थित केदारपुर लैंडसाइड का पानी सीधे वार्ड 66 के ग्राम शालूपुरा कॉलोनी में भर रहा है। कीचड़ और पानी से रास्ते बंद हो गए हैं, स्कूली बच्चों को आने-जाने में भारी दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। हालत यह है कि लैंडफिल साइट का कचरा भी सड़कों पर बह रहा है और जगह-जगह खड़े डंपर लोगों की परेशानी बढ़ा रहे हैं।


करीब 90 लाख रुपए की लागत से यहां नाला तो बना, लेकिन घटिया निर्माण के कारण वह पूरी तरह जाम हो चुका है और पानी की निकासी नहीं हो पा रही।


शुक्रवार को वार्ड पार्षद ऊषा गिर्राज गुर्जर ने अधिकारियों संग मौके का निरीक्षण किया और साफ कहा—यदि सात दिनों के भीतर हालात नहीं सुधरे तो ग्रामीण धरना देने को मजबूर होंगे।


इस दौरान भाजपा ग्रामीण जिला मंत्री गिर्राज सिंह गुर्जर भी मौजूद रहे। उन्होंने प्रशासन की लापरवाही पर नाराजगी जताई और कहा कि समस्या लंबे समय से बनी हुई है लेकिन समाधान की कोई ठोस कोशिश नहीं हुई।

ग्रामीणों का कहना है कि बच्चों की पढ़ाई से लेकर रोजमर्रा की आवाजाही तक प्रभावित हो रही है और अब उनका सब्र जवाब दे चुका है।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर भी जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress

हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |