ग्वालियर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने खुद माना है कि ग्वालियर की सड़कों की हालत बेहद खराब है। सोमवार को कलेक्ट्रेट में विकास कार्यों की समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए।
सिंधिया ने कहा कि शहर की सड़कों को मरम्मत के हिसाब से तीन श्रेणियों में बांटा जाए।
लाल सड़कें: जो पूरी तरह से बदहाल और जर्जर हालत में हैं।
पीली सड़कें: जिनमें बारिश और सीवर-पानी की लाइन की वजह से गड्ढे हो गए हैं। इन्हें भी दो हिस्सों में बांटने को कहा गया है।
हरी सड़कें: जिन्हें फिलहाल बेहतर माना जाएगा और जहां यातायात सुचारु रूप से चल रहा है।
सिंधिया ने अधिकारियों को साफ निर्देश दिए कि खराब सड़कों को प्राथमिकता के आधार पर दुरुस्त किया जाए। उन्होंने बताया कि रविवार को कैबिनेट मंत्री नारायण सिंह कुशवाह के साथ शहर का भ्रमण किया, तब उन्हें सड़कों की बदहाली साफ नजर आई।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress 📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress 📸 Instagram पर जुड़े: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express! ✨

