ग्वालियर। श्री अग्रवाल महासभा के दो दिवसीय अग्रसेन मेले का रंगारंग शुभारंभ शनिवार को रंगमहल गार्डन में हुआ। मेला की शुरुआत सांस्कृतिक प्रस्तुतियों, प्रतियोगिताओं और गरबा-डांडिया के बीच हुई।
मुख्य अतिथि जीएसटी संयुक्त आयुक्त मिक्की अग्रवाल ने महाराजा अग्रसेन और कुलदेवी महालक्ष्मी के छायाचित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर मेला का उद्घाटन किया। विशिष्ट अतिथि के तौर पर अतुल अग्रवाल और डॉ. रामबाबू गोयल मौजूद रहे। शाम के सत्र में पूर्व महापौर समीक्षा गुप्ता विशेष अतिथि रहीं।
मेले में रविवार को भी विभिन्न प्रतियोगिताएं, गरबा-डांडिया और अग्र विभूतियों का सम्मान होगा। साथ ही भगवान गणेश, कैला मैया, कुलदेवी महालक्ष्मी और महाराजा अग्रसेन के भव्य दरबार सजेंगे।
पहली बार ‘लाइव कुकिंग प्रतियोगिता’
मेले का बड़ा आकर्षण रहा ‘श्रीजी अग्र लाइव कुकिंग प्रतियोगिता’। 30 महिला प्रतिभागियों ने ऑन द स्पॉट टास्क पूरा किया और लाजवाब व्यंजन तैयार किए। वहीं मेहंदी प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने महाराजा अग्रसेन-महारानी माधवी के चित्र बनाकर 18 गोत्रों के नाम भी लिखे।
बच्चों और युवाओं ने जमाया रंग
बच्चों की नृत्य प्रतियोगिता और बहुप्रतिक्षित अंताक्षरी ने समां बांध दिया। अंताक्षरी को खास अंदाज में फिल्म कलाकार अन्नू कपूर के शो की तर्ज पर प्रस्तुत किया गया।
सम्मान और पुरस्कृत
महापौर डॉ. शोभा सिकरवार, सांसद अशोक सिंह और विधायक सतीश सिकरवार ने महासभा के पूर्व अध्यक्षों, मेधावी छात्र-छात्राओं और विजेताओं को सम्मानित किया।
आयोजन समिति की भूमिका
महासभा अध्यक्ष सुरेश बंसल, महामंत्री रविकुमार गर्ग, कोषाध्यक्ष जेसी गोयल, स्वागत अध्यक्ष पारस जैन, संयोजक जगदीश मित्तल सहित महिला मंडल और आयोजन समिति की सक्रिय उपस्थिति रही।
आज होगा भव्य समापन
रविवार को दोपहर से प्रतियोगिताओं का सिलसिला चलेगा। शाम को गरबा-डांडिया की प्रस्तुति होगी और 18 राजकुमार घोड़ों पर सवार होकर दरबार सजाएंगे। पुरस्कार वितरण और सम्मान के साथ मेला संपन्न होगा।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: [https://facebook.com/thexposeexpress](https://facebook.com/thexposeexpress) 📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: [https://youtube.com/@thexposeexpress](https://youtube.com/@thexposeexpress) 📸 Instagram पर हमें फॉलो करें: [https://instagram.com/thexposeexpress](https://instagram.com/thexposeexpress)
✨ हम वही दिखाते हैं, जिसे औरों ने छुपा रखा है… हम हैं *The Xpose Express*!

