मुरैना। सिविल लाइन थाना इलाके के शिवनगर में रहने वाली 17 वर्षीय किशोरी दिव्या सिकरवार की हत्या ने पूरे इलाके को हिला दिया है। आरोप है कि उसके पिता रवि सिकरवार ने 23 सितंबर की रात करीब 9 बजे बेटी को गोली मार दी और उसके शव को बोरी में पैक कर बीहड़ों के रास्ते कुंवारी नदी में फेंक दिया।
रविवार को स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस ने नदी में सर्चिंग ऑपरेशन शुरू किया। करीब 18 घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ टीम ने दिव्या का शव नदी से बरामद किया। शव की हालत बेहद दर्दनाक थी, यहां तक कि उसके सिर का एक हिस्सा भी गायब था।
एडिशनल एसपी सुरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल आरोपी पिता की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है।
इस सनसनीखेज हत्या ने इलाके में दहशत फैला दी है। सवाल ये है कि एक पिता आखिर कैसे अपनी ही बेटी का कातिल बन गया? पुलिस की कार्रवाई और पीएम रिपोर्ट का अब सबको इंतजार है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: instagram.com/thexposeexpress
हम हैं The Xpose Express — जहां सच सामने आता है, चाहे कितना भी खौफनाक क्यों न हो।

