ग्वालियर।
दीपावली पर परिवार संग गांव गए पोस्ट ऑफिस अफसर के सूने घर को चोरों ने निशाना बना डाला। ताले तोड़कर चोर करीब 45 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवर और नकदी लेकर फरार हो गए। वारदात थाटीपुर थाना क्षेत्र के दर्पण कॉलोनी अटल पार्क के पास मंगलवार-बुधवार की दरमियानी रात की है।
मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़ित के चाचा अखिलेश घर देखने पहुंचे तो ताले टूटे और अंदर का सामान बिखरा पड़ा मिला। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच के बाद मामला दर्ज कर लिया गया।
पीड़ित वसंत भारद्वाज पुत्र रामशंकर भारद्वाज, जो पोस्ट ऑफिस में एसपीओ के पद पर पदस्थ हैं, दीपावली मनाने दतिया गए थे। चोरों ने मौका पाकर घर का ताला तोड़ा और पूरी अलमारी खंगाल डाली।
💠 तिजौरी ही उखाड़ ले गए चोर
जब चोरों से तिजौरी का लॉक नहीं टूटा तो उन्होंने पूरी तिजौरी ही अलमारी से उखाड़ ली। इसके अलावा दीवान, पलंग और किचन तक की तलाशी ली गई।
💠 यह सामान हुआ चोरी
सोने के दो बड़े हार, एक रानी हार, दो मंगलसूत्र, दो गले की कंठी, 12 सोने की चूड़ी, 6 अंगूठियां, दो बेंदा, एक चैन, दो छोटे मंगलसूत्र, दो जोड़ी बृजबाला, एक जोड़ी झुमकी, पांच सोने की मोहरे, एक बच्चे की जंजीर, दो जोड़ी बाजूबंद, तीन जोड़ी चांदी की पायल, एक जोड़ी पैरपोस, दो जोड़ी बिछिया, दो चांदी की अंगूठियां और ₹55,000 नकद चोरी हुआ। कुल मिलाकर लगभग 38 तोला सोना, 150 ग्राम चांदी और नकदी — कुल कीमत करीब ₹45 लाख बताई जा रही है।
💠 थाटीपुर क्षेत्र में दूसरी वारदात भी
इसी थाना क्षेत्र के न्यू अशोक कॉलोनी निवासी अमित राठौर पुत्र सीताराम के सूने घर में भी चोरी हुई। चोरों ने ताले तोड़कर ₹90,000 नकद और सोने-चांदी के जेवर उड़ा दिए। पुलिस ने दोनों मामलों में जांच शुरू कर दी है।
---
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 इंस्टाग्राम पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 यूट्यूब चैनल सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
✨ हम उजागर करते हैं वो, जो सब छुपाते हैं — The Xpose Express! ✨

