ग्वालियर। मां केला देवी बालिका गृह में 30 नवंबर 2025 को गालव म्यूजिकल ग्रुप ने निराश्रित बच्चों के साथ एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमें छोटे बच्चों का नामकरण संस्कार और संगीत उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में सामाजिक क्षेत्र से जुड़े वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल हुए, जिन्होंने बच्चों को आशीर्वाद देते हुए इस पहल को सराहनीय बताया।
गालव म्यूजिकल ग्रुप के एडमिन ने बताया कि समूह का उद्देश्य समाज के उन बच्चों के बीच खुशी और अपनापन पहुंचाना है, जिन्हें इसकी सबसे अधिक आवश्यकता होती है। इसी सोच के साथ ग्रुप के सदस्यों ने बच्चों के बीच पहुंचकर गीत-संगीत की प्रस्तुतियां दीं, जिससे माहौल भावनाओं और उमंग से भर गया। मनमोहक प्रस्तुतियों ने बच्चों के साथ-साथ सभी उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों को गर्म कपड़े, मिठाई और अन्य आवश्यक सामग्री वितरित की गई। इसके साथ ही ग्रुप के सभी सदस्यों ने बच्चों के साथ बैठकर सामूहिक भोजन किया, जिससे बच्चों के चेहरों पर मुस्कान और भी गहरी हो गई।
संस्था प्रभारी और गालव म्यूजिकल ग्रुप की टीम ने कार्यक्रम में सहयोग देने वाले सभी लोगों का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों को एक पारिवारिक माहौल और नई ऊर्जा देने का माध्यम बनते हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
✨ हम सच को रोशनी में लाते हैं… हम हैं The Xpose Express ✨

