Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

लॉटरी में पैसा डबल करने का झांसा देकर ठगी करने वाला गैंग बेनकाब, एक आरोपी गिरफ्तार


ग्वालियर पुलिस ने शहर में सड़कों, अस्पतालों और मंदिरों के आसपास सक्रिय ठग गिरोह का पर्दाफाश किया है। यह गैंग उत्तर प्रदेश के आगरा से आकर ग्वालियर में लगातार वारदातें कर रहा था। बुजुर्गों, व्यापारियों और इलाज कराने आए बाहरी लोगों को “लॉटरी में पैसा डबल” करने का लालच देकर ठगा जाता था। बुधवार को पुलिस ने गैंग के एक अहम सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है।




कैसे करते थे वारदात?

गिरोह का टारगेट मंदिर, अस्पताल और बैंकों के आसपास मिलने वाले बुजुर्ग और बाहरी लोग होते थे। आरोपी बड़ी सफाई से बातचीत में उलझाकर नकदी और जेवर लेकर रफूचक्कर हो जाते थे।


बुजुर्ग और व्यापारी बने शिकार

पूछताछ में पकड़े गए आरोपी तनुज गोस्वामी ने हाल ही में एक व्यापारी से ठगी और आठ दिन पहले थीम रोड पर एक बुजुर्ग को ठगने की बात कबूल की।

गोविंदपुरी सौगात अपार्टमेंट के निवासी कैलाश चन्द्र अग्रवाल 26 नवंबर को 1 लाख 70 हजार रुपये लेकर एसबीआई महाराजा बाड़ा जा रहे थे। कटोरा ताल के पास दो ठगों ने उन्हें रोका और “लॉटरी में पैसा डबल” करने का लालच दिया। बातों में फंसाकर उनकी दो सोने की अंगूठियाँ और बैग में रखे 1.70 लाख रुपये लेकर फरार हो गए।


इस तरह पुलिस ने दबोचा आरोपी

एसएसपी धर्मवीर सिंह ने गैंग की बढ़ती सक्रियता को देखते हुए तत्काल टीम गठित की।
एएसपी अनु बेनीवाल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी झांसी रोड शक्ति सिंह यादव ने टीम लगाई।

पुलिस को सूचना मिली कि साइंस कॉलेज की दीवार के पास कुछ लोग इनामी लॉटरी का झांसा दे रहे हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मोटरसाइकिल UP80 GY-9457 से भागने की कोशिश कर रहे एक व्यक्ति को दबोच लिया।

आरोपी की पहचान तनुज गोस्वामी (48), निवासी रूई की मंडी, जोगी पहाड़ा, शहागंज, आगरा के रूप में हुई। उसने ठगी की वारदात का खुलासा करते हुए अपने तीन साथियों —
दिनेश गोस्वामी, भागीरथ गोस्वामी और रोहित गोस्वामी — के नाम बताए।


आरोपी से बरामदगी

  • 1 सोने की अंगूठी
  • 30 हजार रुपये नकद
  • 1 मोबाइल
  • घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल

आगरा में भी दर्ज हैं 9 अपराध

गिरफ्तार तनुज के खिलाफ आगरा में पहले से 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस अब फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।


🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress

हम उजागर करते हैं वो सच, जिसे दुनिया नजरअंदाज कर देती है — The Xpose Express


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |