टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, वकीलों का देर रात प्रदर्शन
ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर में रविवार - सोमवार की दरमियानी रात हालात उस वक्त तनावपूर्ण हो गए, जब बड़ी संख्या में वकीलों ने गोला का मंदिर थाना घेर लिया। आरोप है कि थाने में पदस्थ टीआई हरेंद्र शर्मा और उनके स्टाफ ने एक वकील और उसके परिचित के साथ बेरहमी से मारपीट की।
🕛 कैसे भड़का पूरा मामला?
जानकारी के अनुसार, जिला बार एसोसिएशन के कार्यकारिणी सदस्य एडवोकेट प्रभात किशोर हिनारिया अपने परिचित सत्यम भदौरिया की शिकायत लेकर थाने पहुंचे थे।
दरअसल, रविवार रात करीब 10 बजे सत्यम भदौरिया का दुकानदार प्रदीप चौहान से चिकन की जगह फिश परोसने को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों पक्षों में मारपीट हो गई। इस घटना में सत्यम भदौरिया के सिर में चोट आई, वहीं उसकी कार में भी तोड़फोड़ की गई।
⚖️ थाने में ही वकील से मारपीट का आरोप
एडवोकेट प्रभात किशोर हिनारिया का आरोप है कि जब वे घायल सत्यम की शिकायत दर्ज कराने पर जोर दे रहे थे, तभी टीआई हरेंद्र शर्मा और उनके स्टाफ ने आपा खो दिया।
आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने डंडों से वकील और सत्यम भदौरिया की पिटाई की, साथ ही कुछ समय तक दोनों को थाने में बैठाकर रखा।
🚨 देर रात थाने पहुंचीं ASP, वकीलों का हंगामा
घटना की सूचना मिलते ही एएसपी अनु बेनीवाल देर रात अधीनस्थ अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचीं और स्थिति को नियंत्रित किया।
इसके बाद जिला बार एसोसिएशन अध्यक्ष पवन पाठक सहित बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंचे और दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया।
👮♂️ टीआई समेत 5 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पूरे प्रकरण का संज्ञान लिया और
➡️ टीआई हरेंद्र शर्मा सहित 5 पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह प्रारंभिक कार्रवाई है और पूरे मामले की विस्तृत जांच जारी है।
🏥 दोनों पक्षों का मेडिकल, जांच अलग-अलग
पुलिस के मुताबिक—
- दुकानदार प्रदीप चौहान और ग्राहक सत्यम भदौरिया, दोनों का मेडिकल परीक्षण कराया गया है
- मेडिकल रिपोर्ट के आधार पर कानूनी कार्रवाई होगी
- टीआई और स्टाफ पर लगे आरोपों की अलग से जांच की जा रही है
❗ वकील अड़े, पुलिस हालात सामान्य करने में जुटी
हालांकि टीआई और पुलिसकर्मियों को लाइन हाजिर कर दिया गया है, लेकिन वकील निष्पक्ष जांच और कड़ी कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं। वहीं, पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी स्थिति सामान्य बनाने के प्रयास में जुटे हैं।
📍 पूरा मामला गोला का मंदिर थाना क्षेत्र का है।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: https://facebook.com/thexposeexpress
📸 Instagram पर जुड़ें: https://instagram.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: https://youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं…
हम हैं The Xpose Express 🔥

