शिवपुरी के किसानों के लिए एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है। केंद्रीय मंत्री एवं गुना-शिवपुरी सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के प्रयासों से जिले में 2763 मीट्रिक टन डीएपी खाद की रैक पहुंची है। खाद की कमी से जूझ रहे किसानों के चेहरों पर अब राहत की मुस्कान लौट आई है।
शिवपुरी जिले में लंबे समय से डीएपी खाद की किल्लत किसानों के लिए चिंता का विषय बनी हुई थी। लगातार उठ रही मांग को देखते हुए केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस दिशा में त्वरित कार्रवाई करते हुए रेलवे मंत्रालय और संबंधित एजेंसियों के साथ समन्वय कर खाद की आपूर्ति सुनिश्चित करवाई।
आज शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर डीएपी खाद से भरी रैक के आगमन ने किसानों को बड़ी राहत दी। किसानों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय मंत्री सिंधिया का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सिंधिया जी ने हर बार किसानों की चिंता की है — फिर चाहे वह खाद की व्यवस्था हो या सिंचाई की।
खाद का वितरण मार्कफेड संस्था, सहकारी समितियाँ और निजी वितरकों के माध्यम से जिलेभर में किया जाएगा ताकि खरीफ सीजन की बुवाई में किसी प्रकार की देरी न हो।
सांसद सिंधिया द्वारा समय पर की गई इस पहल से किसानों में उत्साह देखा जा रहा है। अब देखना होगा कि खाद वितरण की प्रक्रिया कितनी तेजी से और पारदर्शिता के साथ होती है।