Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

चर्चित होटल में आधी रात को तोड़फोड़, मकान मालिक सहित आधा दर्जन लोगों पर मुकदमा दर्ज

 ग्वालियर में होटल खाली करने के विवाद पर आधा दर्जन बदमाश युवको ने होटल की तोड़फोड़ कर दी। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। घटना इंदरगंज थाना क्षेत्र के नई सड़क स्थित होटल रूबी की है। इस घटना की शिकायत होटल संचालक महिला ने थाने में की है। वही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।



 दअरसल शहर के सेवा नगर निवासी फरियादिया कु.मुनज्जा बानो ने अपनी बड़ी बहन सवाना बानो के साथ इंदरगंज थाना पहुंचकर शिकायत की है कि उनकी नई सड़क स्थित रूबी होटल है और वहां 40-50 साल पुराना खाने का होटल है।



 जिसे उनके पिताजी चलाते थे। उनके पिताजी के निधन के बाद वह खुद होटल की देखरेख करती हैं। कल रात 11 बजे के करीब वहां होटल बंद करके अपने घर चली गई थीं। आज सुबह जब 7 बजे के करीब वह अपने होटल पर आईं तो देखा कि उनके होटल में तंदूर आदि और सामान टूटा और बिखरा पड़ा हुआ था। जब फरियादिया ने सामने की दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज देखी तो उसमें मकान मालिक अश्वनी जरीनवाल और उनका साला अमन और चार अन्य लोग उनके होटल में तोड़फोड़ करते हुए दिखाई दिए। जब उन्होंने मकान मालिक अश्वनी से तोड़फोड़ के बारे में बात की तो उन्होंने उन्हें मां-बहन की गंदी-गंदी गालियां दीं और कहा कि उनकी दुकान खाली कर दें नहीं तो आगे उन्हें जान से खत्म कर देंगे। जिसकी फरियादिया ने इस घटना की शिकायत थाने में की। वहीं पुलिस ने फरिया दिया की शिकायत पर 6 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |