ग्वालियर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म 'पुष्पा' की तर्ज पर खैर की लकड़ी की तस्करी की गई। फिल्म में जहां तस्करों ने चंदन की लकड़ी को नदी में बहाया था, वहीं ग्वालियर के घाटीगांव वन क्षेत्र में असल जिंदगी में तस्करों ने पकड़े जाने के डर से खैर की लकड़ी को सांक नदी में फेंक दिया।
वन विभाग की कार्रवाई में सांक नदी से करीब 35 क्विंटल खैर की लकड़ी बरामद की गई है। साथ ही, तीन तस्करों — हामिद, अजहरुद्दीन और साईन खान — को गिरफ्तार किया गया है, जबकि रामनिवास गुर्जर नाम का एक तस्कर मौके से फरार हो गया।
तस्करी का मास्टरमाइंड शोभित यादव बताया जा रहा है, जो अब तक भूमिगत है।
यह कार्रवाई 15-16 मई की दरम्यानी रात को की गई, जब मुखबिर की सूचना पर अलवर से आए दो ट्रकों की तलाशी ली गई। लेकिन तस्करों ने ट्रकों में छुपाई गई लकड़ी को जखौदी इलाके में सांक नदी में फेंक दिया था।
ग्रामीणों की सूचना और सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के आधार पर वन विभाग ने कार्रवाई की, लेकिन अब विभाग की मंशा पर सवाल खड़े हो रहे हैं, क्योंकि पकड़े गए आरोपियों की रिमांड नहीं ली गई।
फिलहाल, वन विभाग आगे की जांच में जुटा हुआ है और फरार तस्करों की तलाश जारी है।