ग्वालियर।
सेवा, समर्पण और सामाजिक बदलाव की मिसाल बनते हुए इनरव्हील क्लब ग्वालियर ने बीकानेर में 27-28 जून को आयोजित जिला असेंबली में 27 अवार्ड्स अपने नाम किए। क्लब की अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने बताया कि यह सम्मान क्लब द्वारा वर्षभर किए गए प्रभावशाली सामाजिक कार्यों की आधिकारिक मान्यता है।
असेंबली में क्लब के 15 सदस्यों ने भाग लिया और “बेस्ट क्लब अवार्ड” सहित कई अहम क्षेत्रों में अवॉर्ड हासिल किए।
इनमें विशेष रूप से दो अवॉर्ड्स में नकद पुरस्कार भी शामिल रहे —
स्वर्णरचना जलनिधि अवॉर्ड (₹3000/-)
रत्न पुरस्कार (₹3500/-)
इसके अलावा क्लब को मिलीं प्रमुख उपलब्धियां:
✅ आंखों के ऑपरेशन व चश्मा वितरण
✅ गर्भाशय ग्रीवा (Cervical) कैंसर के टीकाकरण और जागरूकता
✅ पर्यावरण संरक्षण
✅ अनाथालय व वृद्धाश्रम गोद लेना
✅ महिलाओं, दिव्यांगों और बच्चों का सशक्तिकरण
✅ सिलाई मशीन, साइकिल और व्हीलचेयर वितरण
✅ रक्तदान शिविर और नॉन कम्यूनिकेबल बीमारियों पर जागरूकता
✅ "हैप्पी स्कूल" और "लिटरेसी मिशन" जैसी पहलों में योगदान
अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने अवार्ड मिलने की खुशी साझा करते हुए कहा,
> "यह सम्मान सिर्फ हमारे क्लब का नहीं, पूरे ग्वालियर का है। हम सभी पूर्व अध्यक्षों, सदस्यों और सहयोगी टीम का धन्यवाद करते हैं जिनके निरंतर योगदान से यह उपलब्धि संभव हो पाई है।"
इनरव्हील क्लब ने यह साबित कर दिया है कि जब नीयत नेक हो और सोच समाज के लिए हो, तो पहचान खुद-ब-खुद बन जाती है।