Type Here to Get Search Results !
BREAKING NEWS

"गड्ढों में भाजपा का झंडा"—ग्वालियर में AAP का तीखा विरोध प्रदर्शन शुरू

ग्वालियर, 27 जून 2025।

ग्वालियर की टूटी-फूटी सड़कों को लेकर आम आदमी पार्टी ने शुक्रवार को अनोखा विरोध प्रदर्शन करते हुए भाजपा पर सीधे निशाना साधा। "जहां गड्ढा, वहां भाजपा का झंडा"—इस अभियान की शुरुआत सिटी सेंटर इलाके से की गई।


इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष एवं संभाग प्रभारी रोहित गुप्ता एडवोकेट ने तीखा हमला बोलते हुए कहा,

"स्मार्ट सिटी के नाम पर ग्वालियर में सिर्फ भ्रष्टाचार हुआ है। महल रोड जैसे वीआईपी रूट पर 18 करोड़ की सड़क एक हफ्ते में तीन बार धंस गई। सिटी सेंटर की हालत ये है कि सड़क गड्ढों में गुम हो चुकी है।"

उन्होंने आरोप लगाया कि जब विकास कार्यों का श्रेय लेने की बात होती है तो केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से लेकर ऊर्जा मंत्री, विधानसभा अध्यक्ष और स्थानीय सांसद तक सामने आ जाते हैं—

"लेकिन जब सड़कों पर गड्ढों की बात आती है, तब सब चुप हो जाते हैं। यही वजह है कि हमने इन गड्ढों में भाजपा के झंडे गाड़ने का अभियान शुरू किया है।"

AAP नेताओं का कहना है कि यह अभियान अब पूरे ग्वालियर-चंबल संभाग में चलेगा ताकि जनता की आवाज प्रशासन तक पहुंचे।

प्रदेश सह सचिव अमित शर्मा ने भी प्रशासन को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि

"नगर निगम को ज्ञापन सौंपा गया, लेकिन कोई सुनवाई नहीं। चेतकपुरी में हाल ही में बनी नई सड़क धंस गई। हादसे हो रहे हैं, लोग मर रहे हैं, लेकिन जिम्मेदारों के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही।"

शर्मा ने चेतावनी दी कि जब तक ग्वालियर की सड़कों को स्मार्ट सिटी के लायक नहीं बना दिया जाता और चेतकपुरी प्रकरण में दोषियों पर कार्रवाई नहीं होती, तब तक आम आदमी पार्टी सड़कों से लेकर सिस्टम तक संघर्ष करती रहेगी।

प्रदर्शन में शामिल प्रमुख नेता:
रोहित गुप्ता, अमित शर्मा, कुलदीप बाथम, यशवंत पटवारी समेत AAP के कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में मौजूद रहे।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Seamless Logo Marquee
Design by - Blogger Templates |