ग्वालियर
शहर की मुरार पुलिस ने भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के भाई के साथ हुई कथित तौर पर 50 लाख रुपये की धोखाधड़ी में एक ही परिवार के तीन लोगों और उनके साथी को नाम जद किया है। पुलिस का कहना है फिलहाल मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।
नोटिस के बाद यदि आरोपी हाजिर नहीं होते हैं तो उनकी गिरफ्तारी की जाएगी। दरअसल भाजपा प्रवक्ता आशीष अग्रवाल के नजदीकी रिश्तेदार धीरज अग्रवाल की गौतम राय रैली प्रिया राय रैली और गुलशन रैली के अलावा मानवेंद्र सिंह से पहचान थी। बिजनेस में रातोंरात तरक्की करने का झांसा देकर चारों आरोपियों ने अक्टूबर 2024 से पहली जनवरी 2025 तक किस्तों में 50 लाख रुपए झटक लिए जब आरोपियों की ओर से कोई बिजनेस का नया ऑफर नहीं मिला और पैसे भी वापस नहीं किया। तब लंबी जांच पड़ताल के बाद पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अमानत में खयानत और धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल सभी आरोपी फरार हैं पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा

