ग्वालियर में अब जनता का गुस्सा फूट पड़ा है। सड़कों की हालत खराब, सीवर जाम, सफाई गायब और पीने के पानी की किल्लत — ये सब मिलकर अब शहर को रहने लायक नहीं छोड़ रहे।
इन्हीं मुद्दों पर आज आम आदमी पार्टी ने नगर निगम मुख्यालय का घेराव कर दिया। वार्ड 18-19 सहित कई इलाकों के रहवासी सड़कों पर उतरे और ‘गंदगी का गढ़’ बन चुके ग्वालियर की तस्वीर लेकर नगर निगम को घेर लिया।
🎤 “ग्वालियर को स्मार्ट सिटी बना रहे हैं या सड़ी हुई सिटी?”
— ये सवाल गूंजे जब AAP कार्यकर्ताओं ने आयुक्त संघ प्रिय और कांग्रेस की महापौर शोभा सिंह सिकरवार पर सीधा हमला बोला।
इस दौरान नगर निगम के अपर आयुक्त मनीष सिंह सिकरवार और AAP नेत्री मनिक्षा सिंह तोमर के बीच कैमरे के सामने ही ज़ोरदार बहस हो गई। दोनों के बीच हुई गर्मागर्म बहस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है।
📢 “जनसुनवाई का मतलब अब सिर्फ खानापूर्ति है, शहर के हर वार्ड की हालत एक जैसी है और जिम्मेदार नदारद हैं।”
— मनिक्षा सिंह तोमर, AAP नेत्री
अब सवाल ये है कि क्या इस हल्ला बोल से नगर निगम की नींद खुलेगी?
या फिर ग्वालियर की जनता यूं ही गड्ढों, सीवर के पानी और अफसरशाही में डूबी रहेगी?
📌 The Xpose Express पर हम पूछते हैं वही सवाल जो आप पूछना चाहते हैं।
क्योंकि — हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।

