📍ग्वालियर, 14 जुलाई 2025 – अखंड परमधाम आश्रम, गिरवाई
ग्वालियर में सोमवार को अखंड परमधाम आश्रम में श्री सद्गुरु पूजन महोत्सव बड़े श्रद्धा भाव और उत्साह के साथ मनाया गया। इस अवसर पर युग पुरुष महामण्डलेश्वर स्वामी परमानंद जी महाराज के शिष्यों और सैकड़ों श्रद्धालुओं ने गुरु पूजन कर उनका आशीर्वाद लिया।
अपने आध्यात्मिक प्रवचन में सद्गुरु परमानंद जी महाराज ने कहा—
"जगत का कारण परमात्मा है, परमात्मा कालातीत है, वह कभी समाप्त नहीं होता।"
उन्होंने समझाया कि देह, स्वप्न और नींद जैसे अनुभव अस्थायी हैं जबकि परमात्मा शाश्वत है।
"गुरु वही है जो परमात्मा की अनुभूति कराता है। कृष्णम वंदे जगद्गुरुम – गीता उनकी गुरु वाणी है, जो अज्ञान को मिटाती है।"
कार्यक्रम में महामण्डलेश्वर स्वामी ज्योतिर्मयानंद जी महाराज ने भी श्रद्धालुओं को संबोधित किया। उन्होंने कहा—
"भगवान हमारे हृदय में हैं, लेकिन झूठ, छल और अहंकार से ढक गए हैं। उन्हें पाने के लिए मन को निर्मल करना होगा।"
🎶 गुरु भक्ति में डूबी शाम:
साध्वी दिव्य चेतना के मधुर गुरु भजनों ने भक्तों को मंत्रमुग्ध कर दिया। मंच संचालन कर रहे समिति महासचिव पवन कुचिया ने भी गुरु महिमा पर सुंदर भजनों की प्रस्तुति देकर तालियां बटोरीं।
आश्रम संचालक स्वामी कृष्णा नंदजी ने गुरु की महिमा पर सारगर्भित प्रवचन दिए।
रितु व नरेश कुशवाह ने भी भक्तिमय प्रस्तुति दी।
📌 विशेष उपस्थिति:
कार्यक्रम में स्वामी चेतनानंदजी, सांसद प्रतिनिधि जैमन सिंह कुशवाह, पार्षद भूपेंद्र सिंह, भगवान सिंह, रामेश्वर भदौरिया, और अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।
भिंड, मुरैना, डबरा, श्योपुर समेत आसपास के जिलों से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे।
🍛 विशाल भंडारे के साथ समापन हुआ, जिसमें सैकड़ों भक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया।
📍The Xpose Express — हम दिखाते हैं वो, जो सब छुपाते हैं।
📝 साभार: पवन कुचिया, महासचिव, अखंड परमधाम सेवा समिति