🟨 लोकेशन: ग्वालियर | 13 जुलाई 2025
ग्वालियर में इस बार इंद्रदेव पूरी दरियादिली के साथ बरसे हैं — और वो भी ऐसे कि मौसम विभाग तक चौंक गया है।
नौतपा ने भले ही इस बार अपना असर नहीं दिखाया, लेकिन जुलाई ने ऐसा जादू चलाया कि बारिश का ढाई दशक पुराना रिकॉर्ड टूट गया। अब तक 528 मिमी बारिश हो चुकी है — यानी जुलाई में ही अगस्त-सितंबर का हिसाब बराबर!
👉 आमतौर पर ग्वालियर-चंबल में जुलाई के नाम पर उमस और गर्मी मिलती है, लेकिन इस बार मौसम ने कहर बरपाया... और राहत भी दी।
🌊 तिघरा बांध, जिसे ग्वालियर की लाइफलाइन कहा जाता है, करीब 30 साल में पहली बार जुलाई में ही लबालब हो गया है। इसका जलस्तर 737.25 फीट तक पहुंच गया है, और अब गेट खोलने की उलटी गिनती शुरू हो चुकी है।
💬 जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री राजेश चतुर्वेदी का कहना है — "रविवार शाम तक गेट खोलने की नौबत आ जाएगी, क्योंकि बांध अब ओवरफ्लो की कगार पर है।"
🌧️ मौसम वैज्ञानिक हुकुम सिंह भी मानते हैं — "करीब 20 साल बाद जुलाई में 500 मिमी से ज्यादा बारिश दर्ज की गई है।"
उधर अपर ककैटो और पेहसारी बांध भी पहले ही फुल हो चुके हैं और लगातार तिघरा को पानी दे रहे हैं।
📌 इस बार की बरसात ने साफ कर दिया है — तैयार हो जाइए, ये जुलाई कोई आम जुलाई नहीं... ये रिकॉर्ड तोड़ जुलाई है।