📍 ग्वालियर | The Xpose Express
ग्वालियर में तेज बारिश के बाद एक बार फिर सड़क धंसने का मामला सामने आया है। इस बार शहर के पॉश इलाके फूलबाग चौपाटी के सामने अचानक सड़क धंस गई।
जैसे ही इस घटना की जानकारी नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंची, तो हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचकर तुरंत मिट्टी डालकर सड़क को समतल किया गया, ताकि आवागमन में बाधा न आए।
हालांकि, स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश के दौरान इस इलाके में बार-बार सड़क धंसने की समस्या सामने आती है। इसके बावजूद निगम की ओर से कोई स्थायी समाधान नहीं किया गया। अब सवाल उठ रहा है कि आखिर करोड़ों की लागत से बनी सड़कों की ऐसी हालत क्यों हो रही है?
🔍 क्या यह लापरवाही है या निर्माण कार्य में गड़बड़ी?
अब शहरवासी निगम से जवाब मांग रहे हैं।
🔗 हमारे फेसबुक पेज को फॉलो करें: facebook.com/thexposeexpress
📺 YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें: youtube.com/@thexposeexpress
हम दिखाते हैं वो जो सब छुपाते हैं। हम हैं The Xpose Express!